कायमगंज: गांव उलियापुर मजरा नरैनामऊ निवासी युवक ने सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर एसडीएम से की शिकायत
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव उलियापुर मजरा नरैनामऊ निवासी सुमित गंगवाल ने एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। बताया की गाथा संख्या 1454 में दर्ज सरकारी तालाब मौके पर भी मौजूद है। हालांकि गांव के कुछ लोगों ने इस पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर लिया।तालाब की भूमि लगातार कम होती जा रही है। राजस्व टीम ने कानूनको जगदीप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी।