कैथल के गांव चंदाना के निकट से बाइक सवार तीन युवा एक व्यक्ति से पिस्तौल के दम पर ₹10000 की नकदी लूट कर फरार हो गए। कावेरी फूड बाता के राम मूर्ति ने बताया कि वह ठेकेदार का काम करता है। उसकी लेबर कैथल की अनाज मंडी में काम करती है। 17 अप्रैल को रात करीब 12:30 बजे जब वह गांव बात से अपनी लेबर के लिए खाना लेकर स्कूटी पर सवार होकर चंदाना की तरफ से आ रहा था तो जैसे