ऊंचाहार: कोटरा बहादुरगंज गाँव में तालाब की भूमि पर लेखपाल की सह पर कब्जे का आरोप
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति को मातहत पलीता लगा रहे हैं।ये हम नहीं कह रहे ये आरोप ऊँचाहार क्षेत्र के सबीसपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने तहसीलदार से की गई शिकायत में लगाया है।शिकायत के मुताबिक गाटा संख्या 1222 राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है।जिस पर गाँव के ही व्यक्ति द्वारा लेखपाल की सह पर निर्माण करके कब्जा किया जा रहा है।