सोमवार की शाम तेघरा गंगटी गाँव में टोटो पलटने के कारण उसका ड्राइवर घायल हो गया। घायल का नाम सिकंदर सिंह है जो तेघरा गंगटी गाँव का ही रहने वाला है। घटना की जानकारी के बाद परिजन 108 एम्बुलेंस से उसे शाम 7 बजे सदर अस्पताल पहुँचे जहां इलाज चल रहा है। उसके बाएं पैर की एड़ी बुरी तरह जख्मी है।