छतरगढ़ उपखंड के लाखुसर गांव के पास स्थित सोलर पावर प्लांट क्षेत्र में देर रात्रि को सैकड़ों खेजड़ी के पेड़ों की कटाई किए जाने से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। खेजड़ी कटाई की खबर फैलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए और मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की मिलीभगत से हजारों की संख्या में खेजड़ी के पेड़ काट दिए गए।