छबड़ा कृषि उपज मंडी में लहुसन की भारी आवक देखने मिल रही हे इसके साथ ही लहुसन के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली दूर दराज क्षेत्र के काश्तकार के काश्तकार के साथ साथ मध्यप्रदेश के भी काश्तकार लहुसन से भरी टैक्टर ट्रॉलियां लेकर मंडी में नीलामी को लेकर पहुंचे हे मंडी प्रशासन के द्वारा मंडी में नीलामी को बोली जारी हे मंडी में रोजाना 1100 से 1500 तो लहुसन की कट