कुदरा: घने कोहरे की चादर में लिपटा कैमूर, कोहरे ने वाहनों और ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, कई ट्रेनें विलंबित
गुरुवार की सुबह से ही पूरा कैमूर घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है तस्वीर सुबह 9:30AM बजे की है जहां घने कोहरे के कारण दिल्ली कोलकाता हाईवे से गुजरने वाले वाहन दिन के उजाले में भी लाइट जलाकर धीरे चल रहे हैं वही पंडित दीनदयाल गया जी रेलखंड स्थित रेलवे ट्रैक पर भी कुहासे के कारण कई ट्रेन विलंब से चल रही है,कोहरे के कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।