घटियाली में गायत्री शक्तिपीठ घटियाली के वार्षिक समारोह के तहत शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चल रही त्रि दिवसीय प्रज्ञा पुराण की कथा का समापन रविवार को शाम 5 बजे पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ से हुआ।महाकाल की विभिन्न आहुतियां दिलवाई गई।सत्संकल्प का पाठ श्रुति शर्मा ने करवाया।शांति पाठ के साथ समापन हुआ है।जिसमें बड़ी संख्या में श्रदालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।