सीआईएसएफ मैदान पर यूसीए कप T20 लैदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को मुंबई के खिलाडी पूर्व रणजी खिलाडी विवेक नायडू ने तूफानी पारी खेली और नाबाद शतक 147 रन लगाया। उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के मैदान पर लगाए। साढे पांच बजे मैच के पुरस्कार दिए गए। एक अन्य मैच में बीते वर्ष की विजेता आगरा चंडीगढ से मुकाबला हारकर बाहर हो गई। 5:30बजे मैच के पुरस्कार बांटे गए।