शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूनबट्टा पंचायत के कदवा गाँव में कोयला चूल्हा को घर के अंदर करने के क्रम में महिला के साड़ी में आग लग गई। आग की लपट से पीड़िता पूनम टुडू झुलस गई। यह देख उसका बेटा सोनू टुडू उसे बचाने के लिए गया लेकिन आग को काबू करते करते वो भी जख्मी हो गया। बाद में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है।