गोरखपुर के गोला क्षेत्र स्थित सिद्ध पीठ मदरिया में रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और लोग उमड़ पड़े, जिससे जन सैलाब का नजारा देखने को मिला। सम्मेलन में स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों में उत्साह भर दिया।