देवरी: देवरी में घर के बाहर से बाइक हुई चोरी, CCTV फ़ुटेज आया सामने
Deori, Sagar | May 9, 2025 देवरी मे घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी,सीसीटीवी फुटेज आया सामने.. देवरी मे बस स्टैंड के पास घर के बाहर रखी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। शुक्रवार की शाम 6 बजे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बाइक मालिक जय नारायण असाटी ने बताया कि मै जल संसाधन विभाग मे इंजीनियरिंग के पद पर पदस्थ हू। बस स्टैंड के पास महेन्द्र जैन के मकान मे किराए से रहता हू।