मांट: नगला गडरिया का युवक, जो फ़ौज की भर्ती से वंचित हुआ, बना साधू, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Mat, Mathura | Jan 11, 2026 मांट तहसील के ग्राम पंचायत ओहावा के खंड नगला गड़रिया के युवक आशीष के दो भाई फ़ौज में सेवा दे रहे हैं, उन्हें देख आशीष के मन में भी फ़ौज की नौकरी की इच्छा हुई, जमकर मेहनत भी की, पर सफलता न मिलने पर 25 वर्षीय आशीष ने वैराग्य धारण कर लिया, गाँव से बाहर सरकारी नलकूप की कोठरी में रहने का स्थान बना लिया दो वर्षो से आशीष से छोटू बाबा बन गया है