दनियावां प्रखंड के तोप गांव के पास स्थित रेलवे मैदान में बिहार और झारखंड के महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच मैच का आयोजन किया गया है। 80 मिनट तक चले इस मैच में झारखंड के टीम ने लगातार बढ़त बनाए हुए रहा लेकिन अंत में बिहार की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए दोनों ने चार-चार से बराबरी से मैच को टाई कर लिया है। आयोजकों ने दोनों टीम को सील्ड मेडल देकर सम्मानित किया है।