फतेहाबाद: डौकी के ग्राम बाजिदपुर में प्राइवेट बस ने अंडे लेकर जा रहे टेंपो में मारी टक्कर, चालक-परिचालक घायल, सड़क पर बिखरे अंडे
Fatehabad, Agra | Dec 15, 2025 आगरा फतेहाबाद मार्ग पर डौकी के ग्राम बाजिदपुर में बस ने एक अंडे लेकर जा रहे टेंपो में टक्कर मार दी जिसके चलते टेंपो पलट कर छतीग्रस्त हो गया वहीं घटना में टेंपो के चालक और परिचालक दोनों ही घायल हो गए टक्कर के चलते टेंपो में लदे अंडे सड़क पर बिखर गए दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।