महाराजगंज: पनियरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दबोचा, जो लंबे समय से फरार था
सोमवार सुबह 11:25 पर पनियरा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी मो. इब्राहिम को भौराबारी पुल के पास से गिरफ्तार किया है आरोपी गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल बब्बन का निवासी है इब्राहिम के खिलाफ मु.अ.सं. 380/2025 धारा 2(ख)(i), 2(ख)(xvii)/3(1) यूपी गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि