पंडौल: बलिया की महिला ने मारपीट के आरोप में सकरी थाने में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
सकरी थाना के पुलिस ने मंगलवार सुबह 8:00बजे जानकारी दिया कि, बलिया निवासी वंदना देवी नामक महिला द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 22.11.2025 को सकरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि बसंत मिश्र, मनीष मिश्र, बबीता देवी, प्रतिमा कुमारी एवं नेहा देवी ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं सकरी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।