टिक्कर: हिमालय सोसायटी के अध्यक्ष डिंपल पांजटा ने कहा, इस वर्ष सेबों में फूल कम और पते ज्यादा
Tikar, Shimla | Apr 9, 2024 जिले के ऊपरी क्षेत्रों में सेबों में फ्लोरिंग का समय लगभग शुरू हो चुका है। वहीं हिमालयन सोसायटी के अध्यक्ष डिंपल पांजटा ने कहा कि इस वर्ष देखने को मिल रहा है सेब के पौधों में फूल कम पते बहुत ज्यादा आए हैं। जिसका मुख्य कारण यह रहा है कि बीते वर्ष मई जून में बारिश बहुत हुई व पौधों को धूप नहीं मिली। जिसके कारण जो बीमा इस वर्ष के लिए बना था वह नहीं बन पाया।