रीठी बाईपास पर बड़ा हादसा: टायर फटने से रिफाइंड तेल से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के रिठी बाईपास पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दमोह से कटनी की ओर रिफाइंड तेल लेकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिसके बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सड़क किनारे उलट गया हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया।