ठेठईटांगर: सोमवार को अपराह्न 4 बजे ठेठईटांगर प्रखंड के केरिया पंचायत अंतर्गत पाहन टोली गांव के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल की पहचान केरिया कुड़पानी निवासी संजीत लकड़ा के रूप में हुई है। सूचना पर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से घायल को रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर भेजवाया गया।