जिले के किसानों की आय में वृद्धि हेतु लंबे रेशे एवं अतिरिक्त लंबे रेशे वाले कपास की उन्नत किस्मो को बढ़ावा देने तथा उत्पादन में वृद्धि कर किसानो की आय में वृद्धि के उद्दे श्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्राम रुपारेल विकास खण्ड रामा में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहयोग से साईमा काटन विकास अनुसंधान एसोसिएशन कोयम्बटूर द्वारा किया गया।