रविवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के वीवी इंटर कॉलेज रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से डिवाइडर के बीच खड़ा नगर पालिका शामली का खंबा टूट गया। हादसे में एक कुत्ते की भी मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। क्षतिग्रस्त खंबे से काफी देर तक यातायात बाधित हुआ, हालांकि नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर खंबे को मार्ग से हटाया।