महाराष्ट्र के नागपुर में हुए एक दर्दनाक कंपनी हादसे ने पश्चिम चंपारण के चनपटिया प्रखंड को गहरे शोक में डुबो दिया है। शनिवार के रात करीब आठ बजे पहुचे चनपटिया विधान सभा के पुर्व प्रत्याशी मनीष कश्यप ने काहा कि रोज़गार की उम्मीद लेकर घर से निकले लखौरा पंचायत के मिश्रौली गांव के दो युवा मजदूर अब कभी जीवित अपने गांव नहीं लौट पाएंगे।