महरौनी: ग्राम छिल्ला में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर भव्य शोभायात्रा निकली, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए सम्मिलित
ग्राम छिल्ला में इस वर्ष एक प्रेरणादायक एवं जनकल्याणकारी आयोजन की शुरुआत हुई है। साहब सिंह ‘भइया जी’ ओरछा धाम द्वारा 101 गरीब एवं जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह का संकल्प लिया गया है। जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।कार्यक्रम का 18 नवम्बर को भव्य कलश-यात्रा, श्री गणेश पूजन एवं भागवत कथा की शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।