जगदीशपुर: डॉक्टर अजय सिंह: घर के बाहरी ग्रिल में दरवाजे छोड़ें, तभी फायर ब्रिगेड आपकी जान बचा पाएगी
घर के बाहरी ग्रिल में दरवाजे छोड़ें, तभी फायर ब्रिगेड आपकी जान बचा पाएगी: डॉक्टर अजय सिंह,अग्नि शमन विभाग एवं जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा किया गया मॉक ड्रिल.भागलपुर रेड क्रॉस रोड में डॉक्टर अजय कुमार सिंह के स्नेह नवजात शिशु एवं बाल सेवा केंद्र में जब धुंआ उठता दिखा तो कई लोगों ने अग्नि शमन विभाग को सूचना देना शुरू किया कि अमुक जगह लगता है आग लग गई है।