बदायूं: करतौली गांव के ग्रामीणों ने हाइवे से हटाए गए मंदिर को गांव में बनवाने की मांग की, SDM सदर को ज्ञापन दिया
Budaun, Budaun | Nov 20, 2025 बदायूं के करतोली गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि करतोली गांव के हाईवे रोड पर जो मंदिर बना हुआ था। वहीं करतोली गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा चला था। अब मंदिर हाईवे रोड में आ गया। इसलिए मंदिर हट रहा है तो ढकिया गौटिया के लोग मंदिर को अपनी तरफ बनवाने की कोशिश में है।