कांकेर: केशकाल घाट के बंद होने के बाद दुधावा में पलटा ट्रक, लगा 5 किलोमीटर तक लंबा जाम
Kanker, Kanker | Oct 23, 2024 आपको बता दे की रायपुर से जगदलपुर जाने वाली नेशनल हाइवे मार्ग केशकाल घाट का मरम्मत कार्य चलने की वजह से भारी वाहनों को आवागमन के लिए बंद किया गया है। जिसके चलते सभी भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग दुधावा से होकर जगदलपुर की ओर जा रही है। आज बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे दुधावा घाट में ट्रक पलटने से रास्ते में लंबा जाम लगा हुआ है। कांकेर यातायात पुलिस मौके पर मौजूद है।