जैतहरी। कुकुरगोंडा पंचायत के बेल्हाटोला बैगा बस्ती में अरहर के खेतों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। क्षेत्र में दो हाथी एक साथ तथा एक हाथी अलग-अलग नजर आया है। वन विभाग का गश्ती दल ग्रामीणों के साथ मिलकर लगातार निगरानी कर रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों से दूरी बनाए रखने, रात में खेतों की ओर न जाने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना।