रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड के ठाडीहाट, सुसुनिया, बरमसिया व डांडो में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, डीडीसी पहुँचे
Ramgarh, Dumka | Nov 27, 2025 रामगढ़/प्रखंड के ठाडी हाट पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सेवा के अधिकार सप्ताह शिविर में गुरुवार 2,00 पीएम को डीडीसी अनिकेत सचान ने कार्यक्रम शिविर का औचक निरीक्षण कर जनता से संवाद स्थापित किया।साथ ही लाभुकों के लिए बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। ठाडीहाट के अलावा बरमसिया,सुसुनिया एंव डांडो में सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर आयोजित किए गए।