चौपारण: दैहर में नवरात्र के तीसरे दिन विधायक ने किया कृष्ण लीला मंच का उद्घाटन दुर्गा पूजा तक चलेगा कार्यक्रम
चौपारन के दैहर स्थित कमला माता मंदिर परिसर में नवरात्र के अवसर पर आयोजित कृष्ण लीला मंच का उद्घाटन बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने किया। यहां वृंदावन से रासलीला करने आए आदर्श बाल कृष्ण लीला मंडली आई हुई है जो भक्ति भगवान कृष्ण की लीला प्रस्तुत करेगी विधायक ने कहा कि वृंदावन से आए कलाकार अपने कला की प्रस्तुति से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बनाएंगे।