कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चमनपुर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे 22 वर्षीय ललित कुमार सदा की मौत हो गई। मृतक हरिहरपुर वार्ड–12 निवासी भोगिंदर सदा का पुत्र था। परिजनों ने बाइक चला रहे दोस्त पर हादसे के बाद मदद न करने और सूचना छिपाने का आरोप लगाया है। गंभीर हालत में ललित को डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित की