मोहनगढ़ तहसील की बहादुरपुर ग्राम पंचायत जहां के निवासी भागीरथ केवट की साढे 17 वर्ष की बेटी सोमवार 19 तारीख से करीब 11:00 बजे से लापता जो बी ए की छात्रा मोहनगढ़ शासकीय कॉलेज में अध्यनरत थी आज सुबह पहाड़ी के पास वह मठ अवस्था में मिली जिसकी सूचना बंधा चौकी प्रभारी एवं मोहनगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और सब को अपने कब्जे मेंलेकर आगेकी