ग्यारसपुर के ग्राम हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत में रविवार दोपहर 1 बजे संदिग्ध इलेक्ट्रिक मशीन मिलने का मामला सामने आया है। किसान जब अपने खेत पर पहुंचा तो उसे वहां एक अज्ञात मशीन पड़ी मिली। किसान ने मशीन की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया कि यह मशीन आसमान से गिरी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मशीन क्या है और कहां से आई है।