कोरांव: कोरांव तहसील क्षेत्र में बारिश और तूफान से धान की फसलें गिरीं, किसान नुकसान को लेकर चिंतित
कोरांव तहसील क्षेत्र में आज गुरूवार सुबह समय लगभग 11:00 के आसपास किसानों ने खेतों में जाकर देख के धान की फैसले खेतों में गिरी हुई हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि दो दिनों से हो रही बारिश और तेज हवाओं ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा हैं।धान की फैसले बारिश और तूफान से खेतों में ही गिर गई हैं।जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है।