मानपुर: बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व: बाघिन चौरा हार के पास जंगली हाथी ने वन सुरक्षा श्रमिक पर किया हमला
Manpur, Umaria | Dec 23, 2025 बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज अंतर्गत पनपथा बीट RF 410 के बाघिन चौरा हार के पास एक जंगली हाथी ने वन विभाग के सुरक्षा श्रमिक रामसुजान यादव पिता मिट्ठू यादव निवासी पिटौर पर हमला कर दिया है।इस हमले मे सुरक्षा श्रमिक के दोनो तरफ की पसलियां टूट गई और साइड सोल्डर फैक्चर हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायरट्रीट के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।