नौतन: रहीमपुर पोखरा के पास वाहन जांच में पुलिस ने 81 लीटर शराब ज़ब्त की, धंधेबाज फरार
Nautan, Siwan | Nov 17, 2025 नौतन थाना क्षेत्र के रहीमपुर पोखरा के समीप नौतन थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक पर लदा हुआ शराब को जब्त कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने सोमवार की संध्या 4:00 बजे बताया कि बाइक पर लदा हुआ 81 लीटर शराब को जब्त किया गया है।वही धंधेबाज भागने में सफल हो गया है।