अनूपगढ़: 5 महीने पहले सड़क हादसे में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे नंबर 911 पर सरकारी आईटीआई के पास 1 जुलाई 2025 को अज्ञात वाहन ने वार्ड नम्बर 23 में रहने वाली मनोहरी देवी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में मनोहरी देवी का दाहिना हाथ कंधे से कट गया और उनकी पंसलिया भी टूट गई थी। एएसआई रामकुमार ने आज बुधवार सुबह 11 बजे बताया कि आज महिला की मौत होने पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।