दुर्गुकोंदल: भानुप्रतापपुर विधायक ने कराकी सब्जी बाजार में देसी सब्जी खरीदकर किसानों का हौसला बढ़ाया
दुर्गुकोंदल ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे कराकी के सब्जी बाजार में अचानक भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी पहुंची।और वहां के स्थानीय मरार समाज के द्वारा लगाए जाने वाली देसी सब्जी खरीद कर किसानों से चर्चा की। किसानो ने बताया कि कराकी क्षेत्र में देसी खेती की परंपरा वर्षो से चली आ रही है।यह के उपज शुद्ध स्वादिष्ट और प्राकृतिक तरीके से उगाई जाती है।