अंचल निरीक्षक, बहेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सकतपुर थाना कांड संख्या 133/25, धारा 109 BNS के प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान — बैजू दास, पिता कुसी दास नागेश्वर दास, पिता कुसुम दास दोनों निवासी — कैथवाड़ मशवासी, थाना सकतपुर, जिला दरभंगा — के रूप में की गई है।पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया