मल्हारगढ़: महू-नीमच हाईवे पिपलियामंडी चौपाटी पर लगा लंबा जाम, बार-बार हो रही परेशानी, वायरल वीडियो आया सामने
महू नीमच हाइवे पिपलियामंडी चौपाटी पर लगा लम्बा जाम,बार बार हो रही है परेशानी,निजात की आवश्यकता,वायरल वीडियो आया सामने। पिपलियामंडी महू नीमच हाइवे पर चौपाटी पर शाम को तकरीबन साढ़े पांच बजे वाहनों की आवाजाही के चलते जाम की स्थिति बन गई।जाम में फंसे वाहन काफी देर तक फंसे रहे।वाहन चालक खुद ही वाहनों को जाम से निकालने में लगे रहे।घटना का वायरल वीडियो सामने आया ह