ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र में बोलेरो खेत में पलटी, हादसा होने से टला
Takha, Etawah | Nov 27, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र में बोलेरो खेत में पलटी:हादसा होने से टला* आपको बताते चले बीती रात बुधवार समय करीब रात 1 बजे ऊसराहार से कुइता सरैया की तरफ जा रही बुलेरो कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बताया जा रहा है बुलेरो गाड़ी मे 3 लोग सवार थे सभी लोग सुरक्षित बच गए हिंदुपुर वैदपुर के पास हुआ हादसा इस बोलेरो में सवार लोग बाल-बाल बच गए।