लांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कंसुली के केराटोला में 8 जनवरी से केराटोला प्रीमियम लीग का शुभारंभ हुआ। दोपहर 2:00 बजे इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच लीलाराम मानकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। उद्घाटन मैच योद्धा इलेवन सर्रा व लोढ़ामा इलेवन के बीच खेला गया। जहाँ इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5025 तथा द्वितीय 2525 रुपये रखा गया है।