वनमंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट क्षेत्र में तीन हाथियों के विचरण की सूचना प्राप्त हुई है। यह विचरण प्रातः लगभग 5:30 बजे राजस्व क्षेत्र चोई एवं आरएफ 336 एनपीवी कैम्पा रोपण पार्ट 01/02 चोई में दर्ज किया गया,वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है। वर्तमान में किसी प्रकार की मकान क्षति की सूचना नहीं है।