कवर्धा कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार की दोपहर 03 बजे के करीब उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक बुजुर्ग महिला हाथ में रस्सी लेकर आत्महत्या करने की नीयत से कलेक्टर ऑफिस पहुंची। चैती बघेल नाम की महिला का आरोप है कि वह पिछले 40 वर्षों से अपनी जमीन के हक़ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई।