किशनी: बाइक सवार की साइकिल सवार से हुई टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत, मुकद्दमा दर्ज
थाना क्षेत्र के गांव कुंदनपुर निवासी कैलाश पुत्र रणवीर जाटव ने थाने में शिकायत की है। बताया दिनांक 31 अक्टूबर को शाम करीब 4:30 बजे उनके पिता रणवीर साइकिल से ऊंचा इस्लामाबाद से बाजार के समीप रामनगर ऊंचा रोड पर जा रहे थे। रामनगर की तरफ से बहुत तेजीगति लापरवाही से मोटरसाइकिल प्लेटिना नंबर यूपी 84 एपी 3784 के चालक सूरज सिंह पुत्र मानसिंह जाटव ग्राम चिरईया.......