जिले के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और पर्यावरण प्रेमी राजा लिल्हारे ने कटंगी में पाथरवाड़ा रोड़ स्थित संत जयराम दास राइस मिल उष्णा प्लांट से निकलने वाली काली राख और प्रदूषित पानी से वार्डवासियों को होने वाली परेशानियों का जायजा लिया। वार्डवासियों ने पूर्व सांसद को अपनी पीड़ा से दूरभाष पर अवगत करवाया था। जिसके बाद वास्तविक स्थिति से अवगत होने वह कटंगी पहुंचे।