हाथरस: एक महीने में शादी का रिश्ता टूटा, जिला अस्पताल चौकी पर हुई थी शादी, पत्नी ने पति को अपनाने से किया इनकार
जिला एसपताल चौकी मोहल्ले में एक अजीब गरीब ममला सामने आया मोहल्ले के एक युवक की शादी आगरा में एक महीने पहले हुई थी युवक कहीं बहार स्टेट में प्राइवेट कंपनी में काम करता है शुक्रवर शम 7:30 बजे के लगभग युवक की पत्नी परिजनों को लेकर स्थानिया चौकी पर आयी1उसने अपने पति को अपनाने के लिए इनकर कर दिया बाद में दोनों परिजनों में समझौता हुआ जो चर्चा का विषय बना हुआ है