पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने लोहंडिया पुनर्वास स्थल स्थित फूलों झानो के प्रतिमा का नारियल फोड़ कर अनावरण किया। मौके पर बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने फूलों झानो के कुर्बानियों को याद कियातथा उनके आदर्शों और उनके मार्गो पर चलने का आह्वान किया।