बालाघाट: बालाघाट-जागपुर घाट परिसर में खड़ी थार कार में रहस्यमयी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-33 स्थित जागपुर घाट परिसर में बीती देर रात खाली पड़े मैदान में खड़ी थार कार (एमपी 50 ZF 8174) में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना पर पुलिस और नगर पालिका फायर ब्रिगेड की टीम रात करीब तीन बजे मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे जानकारी सामने आई जिसमें पता चला है।