शुक्रवार की दोपहर दो बजे नई सराय के पंचायत भवन में प्राकृतिक खेती और कृषि नवाचार को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद पंचायत सीईओ ऐपी प्रजापति के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक बीएस गुप्ता खास तौर से मौजूद रहे। कृषि वैज्ञानिक बीएस गुप्ता ने रासायनिक दवाओं के उपयोग बिना प्राकृतिक तरीके से कीट नियंत्रण के बारे में समझाया।